उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में फफूंद। क्षेत्र के जुआ गांव से रामनगर होते हुए भैंसोल जाने वाली सड़क खस्ताहाल है। करीब 15 साल से सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है।हल्की बारिश में ही सड़क दलदल बन गई है। इससे 10 गांव के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने डीएम से सड़क को दुरुस्त करवाने की मांग की है। फफूंद क्षेत्र में जुआ-अटसू मार्ग से रामनगर-भैंसोल-सल्हूपुर संपर्क मार्ग का 15 साल पहले डामरीकरण कराया गया था। इस मार्ग से जुआ, मुड़ेना, मिलख, मल्लाहन की मड़ैया, गुदरी, फूटाताल व रामनगर के सैकड़ों लोग रोजाना आते-जाते हैं।
खराब हो चुकी सड़क बारिश में दलदल बन गई है।साइकिल और दो पहिया सवारों का सड़क पर चलना मुश्किल है। लोक निर्माण विभाग और मंडी परिषद से सड़क दुरुस्त कराने की मांग बराबर करते चले आ रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने कहा कि आधी सड़क मंडी परिषद व आधी लोनिवि के अधीन है। भैंसोल की प्रधान साधना सिंह ने बताया कि सड़क दुरुस्त कराने के लिए वह लोक निर्माण विभाग,आरईडी और मंडी परिषद के कार्यालय जाकर पत्र भी दे चुकी हैं। कोई सुनवाई नहीं हुई है।
प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार, रामजीवन, बृजेंद्र कुमार, चेतराम, सुरेश, अयूब खां, प्रभुदयाल, रामकुमार, संतोष कुमार, आनंद कुमार, राकेश दोहरे, नरेश चंद्र, सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 15 से अधिक गांव के किसानों के खाते भैंसोल में स्थित सेंट्रल बैंक में खुले हुए हैं। अछल्दा आने जाने लिए भी इन गांव के लोगों को भैंसोल आना पड़ता है। मरम्मत न होने से सड़क बेहद जर्जर हो गई है।


































