उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र के गांव रुरुखुर्द निवासी शिवराज अपने परिजनों के साथ औरैया में रहते हैं। 30 अप्रैल को उनकी पत्नी बबली (45) अपनी बहन सोनी की ननद की शादी में शामिल होने के लिए एरवाकटरा के बढि़न में परिजनों के साथ आई थीं। रविवार को वह बेटी मंजरी (14), किंजल (13), पल्लवी (15), पलक (4) व बेटे तनिश (20) के साथ थीं। बिधूना के भगत सिंह चौराहे से गांव के ही ऑटो में सवार होकर वह औरैया के लिए निकली थीं। रास्ते में ऑटो चालक ने अछल्दा निवासी शहरूनिशां (20) पत्नी रहमान व उसकी मां वहीदन बेगम (50) निवासी बिल्हौर कानपुर नगर को बैठा लिया। दोपहर एक बजे के करीब रुरुगंज मोड़ पर तेज रफ्तार ऑटो बेकाबू होकर पलट गया।
हादसे में ऑटो सवार आठ सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह देख चालक मौके से भाग निकला। बिधूना (औरैया)। एक तेज रफ्तार ओवरलोड ऑटो रविवार दोपहर को बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों समेत आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टर ने नाजुक हालत में दो को सैफई रेफर किया। हादसा अछल्दा-बिधूना मार्ग पर रुरुगंज मोड़ पर हुआ। ऑटो में औरैया और बिल्हौर की सवारियां थीं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया।
वहां डॉक्टर ने वहीदन व बबली की हालत नाजुक देख सैफई रेफर कर दिया। जानकारी पर सीएमओ डॉ. सुरेंद्र सिंह भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने मरीजों का हालचाल पूछा। सीएमओ ने घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं।बिधूना कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया कि सवारियों के अनुसार गति अधिक होने से ऑटो बेकाबू होकर पलटा गया। घायलों का उपचार करवाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































