उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिबियापुर में स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क से उड़ने वाली धूल से लोग बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने चिंता जताई कि अगले माह से बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो यहां की स्थिति बेहद खराब हो जाएगी। कहा कि हर बार आश्वासन दिया जा रहा है। सड़क न बनने से रोडवेज बस का संचालन भी शुरू नहीं हो पा रहा है। कस्बे के रोडवेज बस अड्डे की सड़क की हालत खस्ता है। इससे नगर व आसपास के क्षेत्रीय लोग परेशान है। टेंडर होने के बावजूद अभी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।
लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन में सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे अनशन पर बैठ जाएंगे।सड़क निर्माण की मांग को लेकर जनता की समस्या को देखते हुए दिबियापुर नगर पंचायत के चेयरमैन राघव मिश्रा और सभासद राहुल दीक्षित ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अमर सिंह से बात की। अधिशासी अभियंता ने कहा कि बस स्टेशन की सड़क का टेंडर हो चुका है। ठेकेदार को बुलाकर जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करने को निर्देश देंगे। अगले महीने से बरसात का मौसम शुरू हो जाएगा। सोमवार को इस मसले को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। जल्दी से जल्दी निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है