उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के कोतवाली क्षेत्र के अजीतमल (औरैया)। हाईवे पर एक ट्रक अनंतराम टोल प्लाजा के पास पहले से खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ गया। हादसे में दोनों ट्रक सवार चार लोग घायल हो गए।आगरा के फतेहाबाद निवासी रामनरेश (25) अपने साथी चित्तौड़ के राजगढ़ निवासी हेल्पर महिपाल सिंह (19) के साथ भोगनीपुर से बालू लादकर आगरा जा रहा था। उसका ट्रक अनंतराम टोल प्लाजा से पहले हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ गया।
 हादसे में खड़े ट्रक में सवार शिवम (21) और बृज कुमार (35) घायल हो गए। उनके अलावा रामनरेश व महिपाल भी घायल हो गए।चारों घायलों को सीएचसी भर्ती कराया, जहां डाक्टर ने घायल महिपाल सिंह की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने सैफई रेफर किया। घायलों का इलाज चल रहा है।सीएचसी में नाजुक हालत देख घायलों को सैफई रेफर किया।
तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है
			





















		    











