अलीगढ़ समाचार –उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला में जवां के वर्ष 2011 के हत्या और डकैती के मामले में गवाही देने न आने पर इंस्पेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी आदेश जारी किया गया है। यह आदेश एडीजे-नौ सुनील कुमार की अदालत ने जारी कर प्रयागराज पुलिस आयुक्त को पत्र भेजा है। बता दें कि इंस्पेक्टर वर्तमान में प्रयागराज के नैनी में तैनात है।
अभियोजन अधिवक्ता एडीजीसी रामकुमार के अनुसार जवां के हत्या और डकैती के मामले में अदालत में ट्रायल चल रहा है। जिसमें वर्तमान में प्रयागराज नैनी में तैनात इंस्पेक्टर यशपाल सिंह की गवाही होनी है। बार-बार तलबी के बाद भी इंस्पेक्टर गवाही के लिए नहीं आ रहे। इस पर अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी करते हुए गिरफ्तारी आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा है कि वारंट तामील कराया जाए और टीम बनाकर इंस्पेक्टर को बीस फरवरी को हर हाल में अदालत में पेश किया जाए। अन्यथा की स्थिति में गवाही का मौका समाप्त कर मुकदमे में निर्णय लिया जाएगा। जिसके लिए इंस्पेक्टर व पुलिस महकमा जिम्मेदार होगा। इस संबंध में पत्र प्रयागराज पुलिस आयुक्त को भेजा गया है। पुलिस मामले की जाच कर रही है
			





















		    











