मुरादाबाद समाचर– उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला के कटघर थाना क्षेत्र में रहने ने युवती ने बताया कि 25 नवंबर 2023 को वह गाड़ीखाना में एक दुकान पर कपड़े खरीदने गई थी। आरोप है कि कपड़े खरीदने के बाद जब उसके कीमत पूछी तो दुकानदार रिजवान ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया।युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की। इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त उदित सैनी, पडोसी दुकानदार राकेश कुमार और श्याम कुमार शर्मा को भी अपनी दुकान में बुला लिया। चारों ने मिलकर पीड़िता के साथ मारपीट की।
आरोप है कि कहीं शिकायत करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसे दुकान से धक्के देकर भगा दिया। आरोप है कि दुकानदार ने उसके 2650 रुपये भी छीन लिए थे। पीड़िता ने थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने केस दर्ज किया गया।तब पीड़िता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आराेपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी रिजवान और उसके सहयोगी उदित सैनी, राकेश कुमार और श्यामकुमार के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है।
थाना प्रभारी तेजवीर सिंह का कहना है कि विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जाच कर रही है