उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में बरसाने जैसी लट्ठमार होली का आयोजन बृजवासी समाज ने रखा है यहाँ दिल्ली नोएडा, आगरा, हाथरस, इगलास आदि स्थानों से पहुंचे थे। संस्था के अध्यक्ष हरीश कटारा ने पुष्प वर्षा की। राहुल शर्मा, विधि सिंह, मुकेश शर्मा ने होली गायन किया। महारास व राधाकृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। लोगों ने गुलाल-अबीर लगा कर होली की शुभकामनाएं दीं। राधाकृष्ण की झांकी द्वारा फूलों की होली खेली गई।बेसवां स्थित धरणीधर सरोवर के राधाकृष्ण घाट पर रविवार को बृजभाषी समाज की ओर से लट्ठमार, लड्डू मार, चुन्नी मार होली का आयोजन किया गया। राधारानी बनी हुरियारिनों ने कृष्ण रूपी हुरियारों पर जमकर लट्ठ बरसाए। हुरियारों ने भी गीत गाते हुए ढाल से अपना बचाव किया। इस तरह की होली खेलकर आयोजन को पूरा किया


































