उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में कल भारत बनाम न्यूजीलैंड का क्रिकेट मैच था जिसमे भारत ने जित हासिल की भारत की जीत की ख़ुशी में अलीगढ में पटाखों के अबीर गुलाल भी उड़ाया गया होली भले ही 14 मार्च को हो, लेकिन 9 मार्च को शहर में भारत की जीत पर गुलाल से होली खेली गई। दुबई में भारत के चैंपियंस ट्रॉफी का सुल्तान बनने पर खूब पटाखे छोड़े गए। एक साथ होली और दिवाली सा नजारा दिखा। क्रिकेट प्रेमियों ने मिठाई बांटी। सेंटर प्वाइंट पर क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर जश्न मनाया।जडेजा के चौके से जैसे भारत जीता क्रिकेट प्रेमी खुशी में उछल पड़े। महुआ खेड़ा मैदान पर भारत की जीत पर प्रशिक्षुओं ने जश्न मनाया।क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर खुशियाँ मनाई