उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शहर के बालाजी पुरम निवासी एक दरोगा की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। परिजन ने बताया कि उनकी तैनाती जनपद औरैया में थी। सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस लाइन से पहुंची गार्द ने आवास पर दरोगा को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी।सदर कोतवाली क्षेत्र के बालाजी पुरम निवासी निवासी सुशील कुमार राजपूत (52) पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर थे। वर्तमान में उनकी तैनाती औरैया के कुदरकोट थाने में थी। वह काफी समय से बीमार चल रही थी। कुछ दिन पूर्व वह अस्वस्थ होने पर छुट्टी लेकर घर आए थे। 15 मई को उन्हें ड्यूटी पर वापस जाना था। लेकिन 12 मई को तबियत बिगड़ने के बाद परिजन ने लखनऊ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान रविवार की देर रात मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर आ गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया। पुलिस लाइन से गार्द सब इंस्पेक्टर के आवास पहुंची, वहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई। इसके बाद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































