उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में घिरोर। रविवार को बाजार से सब्जी लेकर लौट रहे सेवानिवृत्त बैंककर्मी को बाइक सवारों ने गाड़ी पर बहाने से बैठा लिया। रास्ते में जेब से 90 हजार रुपये निकाल लिए। वृद्ध को थाने के पास ही हाथापाई कर बाइक से उतार कर भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद तलाश शुरू कर दी है।थाना क्षेत्र के मोहल्ला फर्रास निवासी अखलेश कुमार सेवानिवृत्त बैंककर्मी हैं। रविवार को वह मंडी से सब्जी लेने के लिए गए थे। दोपहर के समय वह घर वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में मुख्य मार्ग पर बाइक सवार दो युवकों ने उनसे रास्ता पूछा, इसके बाद अखलेश से कहा कि वह बाइक पर बैठ जाएं। वह लोग उन्हें आगे तक छोड़ देंगे। बाइक सवारों की बात में आकर अखिलेश बाइक पर बैठ गए। इस दौरान पीछे बैठे बाइक सवार के दूसरे साथी ने जेब से 90 हजार रुपये निकाल लिए। थाने के गेट के पास बाइक को रोक दिया। अखलेश ने आगे तक छोडने की बात कही तो बाइक सवार हाथापाई करते हुए बाइक से उतार कर भाग गए। शक होने पर जेब देखी तो उसमें से रुपये गायब थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बाइक सवारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया हे पुलिस मामले की जांच कर रही हे
Bu bir test yorumudur.