उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजगंज स्थित गोबर चौकी निवासी दीपक राठौर का पंचकुइयां चौराहे पर कबाड़ का गोदाम है। गोदाम किराये पर है। रविवार तड़के करीब चार बजे आग की लपटें देख गोदाम के पास रहने वाले मालिक को पता चला। उन्होंने दीपक राठौर को फोन करके जानकारी दी। तब तक आग भीषण हो गई। सूचना पर तीन दमकल गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेडकर्मी आ गए। प्लास्टिक और गत्ते भरे होने से आग की चपेट में बगल की लकड़ी की टाल भी आ गई। उसका कुछ हिस्सा जल गया। दमकलों की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। दीपक के मुताबिक आग में करीब 3 लाख रुपये का माल जल गया। आगरा में पंचकुइयां स्थित कबाड़ गोदाम में रविवार तड़के आग लग गई। लपटें देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। सूचना पर तीन दमकल पहुंचीं। आग पर दो घंटे में काबू पा लिया गया। अग्निकांड में 3 लाख का नुकसान होने की बात कही जा रही है। आग लगने का कारण पुलिस पता कर रही है।
I’m extremely impressed together with your writing skills and also with the structure for your blog. Is that this a paid subject or did you modify it yourself? Either way stay up the excellent quality writing, it’s uncommon to peer a great weblog like this one these days!