उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अग्निवीर सेना भर्ती की लिखित परीक्षा (सीईई) में पास होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 20 जुलाई से शुरू होगी। 21 जुलाई को बरेली के अभ्यर्थी मैदान पर दम आजमाएंगे। सोमवार को सेना भर्ती कार्यालय ने इसका कार्यक्रम जारी किया है। एआरओ कर्नल अमित परब के मुताबिक 20 जुलाई से राजपूत रेजिमेंट सेंटर फतेहगढ़ में अग्निवीरों का फिजिकल टेस्ट होगा। इसमें अग्निवीर सैनिक जनरल ड्यूटी, अग्निवीर सैनिक क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर सैनिक ट्रेड्समैन, अग्निवीर सैनिक तकनीकी अभ्यर्थियों की रैली होगी। 15 दिन चलने वाली रैली में ऑनलाइन संपन्न हुई लिखित परीक्षा पास करने वाले 10 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। 20 से 27 जुलाई तक आठ दिन में 12 जिलों के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा। 28 और 29 को ट्रेडसमैन, टेक्नीशियन, क्लर्क के अभ्यर्थी शामिल होंगे। अगले पांच दिन फिजिकल टेस्ट में पास हुए अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड उनके ई-मेल पर भेज दिए गए हैं। जिलावार निर्धारित तिथि पर अभ्यर्थियों को रात एक बजे फतेहगढ़ (बरगदिया घाट) में रिपोर्ट करना होगा। कर्नल अमित ने अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की मूल प्रति लेकर भर्ती स्थल पर पहुंचने को कहा है। साथ ही, दलालों के जाल में न फंसने, अनुचित साधनों का सहारा नहीं लेने को कहा है। भर्ती स्थल पर या आसपास किसी तरह की संदिग्ध स्थिति प्रतीत होने पर उचित कार्रवाई होगी। किसी तरह की समस्या होने पर अभ्यर्थियों को एआरओ बरेली से संपर्क करने को कहा है। कब किस जिले के अभ्यर्थियों का होगा फिजिकल टेस्ट 20 जुलाई को फर्रुखाबाद, 21 को बरेली, 22 को हरदोई, 23 को बदायूं, 24 को संभल, 25 को पीलीभीत व सीतापुर, 26 को शाहजहांपुर, बहराइच व लखीमपुर खीरी, 27 को श्रावस्ती व बलरामपुर के अभ्यर्थियों का जनरल ड्यूटी के लिए फिजिकल टेस्ट होगा। अग्निवीर टेक्नीशियन, क्लर्क, ट्रेडसमैन का फिजिकल टेस्ट 28 और 29 जुलाई को होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































