उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पचदेवरा थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में किशोरी की हत्या के खुलासे के करीब पुलिस पहुंच गई है। अवैध संबंधों का विरोध करने पर चाची ने अपने प्रेमी, उसके भाई और पति के साथ मिलकर युवती की हत्या की थी। खुलासे तक पहुंच जाने के बाद पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश रचने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पचदेवरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी (15) का शव शनिवार को बिसौली गांव के जंगल में पड़ा मिला था। शुरुआत से ही पुलिस किसी करीबी के ही घटना में शामिल होने के बिंदु पर जांच कर रही थी। इसमें ऑनर किलिंग का भी बिंदु शामिल था। सोमवार को किशोरी के पिता ने अपने भाई, उसकी पत्नी, पत्नी के प्रेमी तेज प्रताप और तेज प्रताप के भाई राजीव के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश रचने आदि की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर में बताया है कि 30 जून को शाम साढ़े पांच बजे गांव की चौपाल पर वह दो लोगों के साथ बैठा था। इसी दौरान भाई वहां आया और मारपीट करने लगा। किशोरी के पिता के मुताबिक भाई गाजियाबाद में नौकरी करता है, जबकि उसकी पत्नी गांव में रहती है। आरोप है कि तेज प्रताप के अवैध संबंध भाई की पत्नी से हैं। इसके चलते भाई के मकान में तेज प्रताप और उसके भाई राजीव का आना जाना बना रहता है। किशोरी इसका लगातार विरोध कर रही थी। 30 जून की रात दस बजे किशोरी का पिता गांव के ही एक बाग में बने खाली मकान में छत पर जाकर सो गया था। सुबह छह बजे जब वह वापस घर पहुंचा, तो बेटी घर पर नहीं थी और घर में खून के छींटे पड़े थे। इसी बीच पता चला कि बेटी का शव बिसौली गांव के जंगल में पड़ा है। प्रभारी निरीक्षक पचदेवरा विद्या सागर पाल ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। पोस्टमार्टम में गलाकाट कर हत्या व पेट में कोई नुकीले हथियार को घोंपने का खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। हथौड़ा गांव की छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बताया है कि डेढ़ दिन पहले ही उसकी हत्या की गई। शनिवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ था और रविवार की दोपहर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहती है कि डेढ़ दिन पहले मतलब शनिवार की सुबह-सुबह हत्या की गई। पचदेवरा थाना के बिसौली गांव के एक खेत में किशोरी का शव पड़ा हुआ था। किशोरी की शिनाख्त इसी थाने के हथौड़ा गांव निवासी अनंगपाल सिंह की पुत्री मोहिनी के रूप में की गई। मोहिनी उच्च प्राथमिक विद्यालय में आठवीं की छात्रा थी। पहले उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया और उसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने मोहिनी के पिता के अलावा उसके चाचा को भी हिरासत में लिया गया। उसके बाद दो और लोग भी पुलिस की हिरासत में हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। रविवार को पुलिस ने मोहिनी के शव का पोस्टमार्टम कराया। इसकी रिपोर्ट ने साफ-साफ कहा है कि गला रेत कर ही हत्या की गई। रविवार को एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह और सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय गांव पहुंचे। इस बारे में वहां के लोगों से दोबारा बातचीत की। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह ने बताया मामले की जांच चल रही है। पिता की सबसे अधिक संदिग्ध भूमिका प्रतीत हो रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे