उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले केसिकंदरा। बेटे की मौत के वियोग में आजादनगर निवासी महिला ने घर के पास स्थित आम के बाग में पेड़ पर दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।आजादनगर की कछुवारा बस्ती निवासी अमर सिंह कुशवाहा के बेटे ओमप्रकाश उर्फ शंकर ने 18 अगस्त 2022 को गांव में ही हाईवे के किनारे स्थित एक निर्माणाधीन मकान में फंदा लगाकर जान दे दी थी।परिजनों ने बताया कि बेटे की मौत के बाद मां शिववती (62) दुखी रहती थी। सोमवार की दोपहर शिववती घर से चुपचाप निकल गईं। काफी देर तक वह घर और आसपास नजर नहीं आईं, तो परिजनों ने तलाश शुरू की।इस दौरान अमर सिंह के खेत के पास ही आम के बाग में शिववती का शव पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटका मिला। परिजनों का कहना है कि शिववती ने बेटे के वियोग में खुदकुशी की है।वहीं, ग्रामीणों में शिववती का बहू से विवाद होने की भी चर्चा रही। बताया जाता है कि अमर सिंह के परिवार में खुदकुशी का यह चौथा मामला है। इसके पहले उनकी दो बेटियों रीता व गीता व बेटे ओम प्रकाश ने भी फंदा लगाकर जान दी थी।थाना प्रभारी संजेश कुमार ने बताया कि महिला ने खुदकुशी की है। बेटे के वियोग और बहू के विवाद दोनों ही बातें खुदकुशी के पीछे सामने आईं है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


































