उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चिलुआताल। इलाके के कुड़वा के पास ट्रैक्टर-ट्राॅली से कुचलकर साइकिल सवार अनिल सिंह उर्फ हनुमान सिंह (32) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में उनकी मां घायल हो गईं। घायल को अस्पताल में पहुंचाया गया। कुड़वा गांव निवासी अनिल सिंह सोमवार सुबह साइकिल से अपनी मां सोना देवी को इलाज कराने अस्पताल लेकर जा रहे थे। घर से कुछ ही दूर पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्राॅली ने साइकिल को रौंद दिया। हादसे में अनिल की मौत हो गई, जबकि उसकी मां किनारे गिरकर घायल हो गईं। टैक्टर-ट्राॅली बौरडीह निवासी पिंटू सिंह की है। जिसे उनका चालक चला रहा था। मामले में सोना देवी ने पुलिस को तहरीर दी है। मृतक के पिता रुदल की 15 साल पहले मौत हो चुकी है। अनिल की दो बहने हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। अनिल की दो साल पहले शादी हुई थी। परिजनो का बुरा हाल हे पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































