उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सोनबरसा बाजार निवासी माला उर्फ गुड़िया मोदनवाल ने दी गई तहरीर में लिखा है कि उनकी शादी 28 फरवरी 2019 को कैंपियरगंज के में मार्केट चौमुखा निवासी सचिन मोदनवाल के साथ हुई थी। पिता ने वर पक्ष की मांग पर समय-समय पर दहेज के रूप में 10 लाख रुपये नगद दिए। इसके अलावा छह लाख रुपये के आभूषण भी दिए थे। शादी के कुछ समय बाद से ही पति रवि मोदनवाल, ससुर गोविंद मोदनवाल, सास गीता देवी, देवर जीतू उर्फ बंटी व शुभम, भसुर बेदप्रकाश, जेठानी किरण देवी, ननद सृष्टि व ननदोई प्रीत मोदनवाल कम दहेज की बात कहते हुए ताना मारने लगे। तीन लाख रुपये लाने की बात कहकर घर से निकाल दिया।कैंपियरगंज के मार्केट चौमुखा सचिन मोदनवाल ने दहेज की मांग पूरी न होने पर घरवालों संग मिलकर पत्नी को निकाल दिया। परेशान महिला मायके पहुंची और फिर चौरीचौरा थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे