हरियाणा के करनाल जिले के तरावड़ी क्षेत्र में बेकाबू कैंटर की टक्कर से हाईवे पर कार का पंक्चर टायर बदल रहे चार युवकों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार की देर रात करीब 1.15 बजे जीटी रोड पर माडर्न डेयरी के पास हुआ। हादसे में करनाल के कार सवार दो युवक भी जख्मी हो गए, जिन्होंने पंक्चर टायर बदलने के लिए अपना जैक दिया था। मृतकों की शिनाख्त अमृतसर के किशनकोट निवासी मिक्की शर्मा (33), बटाला रोड निवासी कुनाल महाजन (39) और इस्माइलाबाद निवासी अश्विनी कपूर (35) के रूप में हुई, जबकि अमृतसर निवासी एक अन्य युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं यूपी के मैनपुरी निवासी आरोपी कैंटर चालक को हिरासत मे लिया गया है।
करनाल के गांव कुंजपुरा के पास कर्मचंद बत्रा मंदिर निवासी स्नातक के छात्र ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि शुक्रवार की रात करीब सवा एक बजे वह अपने दोस्त वसंत विहार निवासी पंकज के साथ स्विफ्ट कार से घर लौट रहे थे। इस दौरान हाईवे पर माडर्न डेयरी के पास उनके आगे चल रही एक कार का टायर फट गया।उसने किसी तरह इमरजेंसी ब्रेक लगाकर अपनी कार को किनारे लगाया। टायर फटने वाली कार के चालक ने आरोप लगाया कि उन्हाेंने टक्कर मारी है और पुलिस बुला ली। वे पुलिस से बात कर रहे थे तभी पंजाब से आ रही हरियाणा नंबर की आई-20 कार आकर वहां रुकी। उसका टायर पंक्चर था। इस कार में पंजाब के रहने वाले अश्वनी, मिक्की, कुनाल एवं एक अन्य युवक सवार थे।



































I’m really inspired with your writing abilities as smartly as with the format on your blog. Is that this a paid subject matter or did you customize it yourself? Either way keep up the nice quality writing, it is uncommon to look a great blog like this one today!