उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले के ताखा ओर सैफई क्षेत्र मे स्कूली बच्चो ने स्कूल चलो रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया गया
बच्चो के स्कूल जाने व उनका दाखिला करने अघीनी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर से रैली शुरू हुई। इसमें मौजूद बच्चों ने कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार, पढ़ेंगे पढ़ाएंगे, उन्नत देश बनाएंगे, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में जाकर नाम लिखाओ जैसे नारे लगाए। वहीं सैफई संवाद के मुताबिक संकुल कुईया से शुरू हुई स्कूल चलो रैली में भी बच्चों ने शिक्षा का महत्व बताया। संकुल शिक्षक अनुपम कौशल व मंजू भदौरिया ने रैली को हरी झंडी दिखाई। बच्चो के द्वारा अभिभावक को प्रेरित किया गया