लखनऊ
डाक विभाग में बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर ठगने वाले मिथलेश गोमतीनगर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने शनिवार को पटना से पकड़ा जिस पर दस हजार का इनाम भी घोषित था।
एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि संतकबीरनगर निवासी गुलशन नाम के युवक से डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर मिथलेश राजभर, उसके साथी रितेश, विनोद और अमित ने वर्ष 2021 में लाखों रुपये ऐंठे थे। फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था।
शनिवार को गोमतीनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मिथलेश राजभर को पटना से गिरफ्तार किया। मिथलेश बलिया का रहने वाला है और पटना में छिपकर रह रहा था।



































