भागलपुर
कमलनगर स्थित डिजिटल वर्ल्ड कैफे में देर रात सिगरेट पीने से मना करने पर कुछ दबंगो ने कैफे के मालिक सन्नी कुमार की जमकर धुनाई कर दी।आस पास के लोगो बताया कि पहले दो-तीन की संख्या में युवक कैफे के पास आए और सिगरेट पीने लगे। विरोध करने पर कैफे संचालक और उक्त युवकों के बीच कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद सिगरेट पी रहे युवकों ने अपने कुछ साथियों बुला लिया और कैफे संचालक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। साथी ही कैफे के भीतर लगे शीशे भी तोड़फोड़ दिए। टूटे शीशे के टुकड़े को मलिक के सिर पर भी मार दिया। जिससे कैफे संचालक घायल हो गया।
You have noted very interesting points! ps decent website.Raise range