उत्तर प्रदेश के औरैया के थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। पत्नी की मौत हो चुकी है। 28 नवंबर की रात नौ बजे उसकी नाबालिग पुत्री घर के बाहर लघुशंका करने गई थी। तभी पड़ोसी अंशू जाटव उसे पास में हो रही दावत में खाना खिलाने का बहाने बाइक पर बैठा ले गया। यहां आरोपी ने रास्ते में एक खेत में नाबालिग से दुष्कर्म किया।
किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। कई दिनों तक उसे डरा देख जब उसने कारण पूछा तो बच्ची सिर्फ रोती रही और भयवश नहीं बताया। बुधवार को नाबालिग लड़की ने फोन पर अपनी बुआ को अपने साथ हुई दरिंदगी की घटना के संबंध में जानकारी दी। जानकारी होने पर बृहस्पतिवार की सुबह पिता नाबालिग बच्ची को साथ लेकर थाना पहुंचा। जहां उन्होंने पुलिस को आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी।
जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी भी कर ली। थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पिता की तहरीर पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी अंशू जाटव को कुदरकोट रोड स्थित एक गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही हे
































