उत्तर प्रदेश के चित्रकूट। जिला अस्पताल में पीलिया से एक मासूम की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक होने पर भर्ती किया गया है। इसके अलावा 10 अन्य मरीज भर्ती हुए। गुरुवार को शिवरामपुर के निवासी सजन अपने आठ दिन पूर्व जन्मे बच्चे की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल लेकर आया।
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सजन ने बताया कि दो दिन से बच्चे को पीलिया व बुखार की शिकायत थी। इसके अलावा पहाड़ी के नहरा गांव निवासी गुड़िया के दो दिन पूर्व जने बच्चे को ठंड लगने की संभावना पर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। उसे नाजुक हालत में भर्ती किया गया है