सुबह खाली पेट मौसमी का जूस पीने के नुकसान
जी हाँ हमारे देश मे सुबह चाय कॉफी या जूस ओर ग्रीन टी से होती है जूस का भी अपना एक सीजन होता है मौसमी का जूस फायदेमंद भी होता है हम आपको मौसमी के जूस के नुकसान बताएगे लेकिन इसका उपयोग सर्दियों मे किया जाए तो नुकसानदेह भी होता है या कोई व्यक्ति किसी परेशानी या बीमारी से ग्रस्त है तो उसके लिए मौसमी का जूस बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है जिन लोगों को पेट से जुड़ी समस्याएं, डायबिटीज, सर्दी-खांसी है या जो लोग दवा ले रहे हैं, उन्हें खाली पेट मौसंबी का जूस पीने से बचना चाहिए, खासकर रात में सोने से पहले।
किसे और कब नहीं पीना चाहिए:
एसिडिटी, अल्सर या पाचन संबंधी समस्याओं वाले लोग।
मधुमेह के रोगी।
गर्भवती महिलाएं।
सर्दी, खांसी या गले की खराश से पीड़ित लोग।
जो लोग दवाइयाँ ले रहे हैं।
रात को सोने से ठीक पहले।


































