मेरठ समाचार उत्तर प्रदेश के मेरठ में सीएम योगी आदित्यनाथ आज बिजनौर का दौरा करेंगे। सीएम दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखें हैं। शामली रायफल क्लब की तरफ से तीन दिवसीय रजत निर्वाल मैमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। पहले दिन एयर रायफल आईएसएसएफ पुरुष वर्ग में शामली के ऋत्विक पाल और महिला वर्ग में हरियाणा के बहादुरगढ़ की वंशिका आगे रही। सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए पूर्व की सरकारों पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि अब लोग कहने लगे हैं ‘कर्फ्यू न दंगा, यूपी में सब चंगा’। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे से मेरठ से वाया बिजनौर और हरिद्वार को जोड़ेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि भूख और बीमारी से कोई मौत नहीं होगी, इसकी गारंटी डबल इंजन सरकार देने आई है। आयुष्मान कार्ड से गरीबों का इलाज मुफ्त हो रहा है। एक साल में पांच लाख तक के इलाज की गारंटी है। गरीबों को मुफ्त राशन देने का काम उनकी सरकार ने किया है। पहले की सरकारें गरीबों को भख, बीमारी और मकान के अभाव में मार देती थी। उन्होंने कहा कि अब कांवड़ यात्रा भी निकल रही और राम मंदिर का भी निर्माण हो रहा है।बिजनौर में स्योहारा बूढ़ेरन रोड पर स्थित एक पुलिया के नीचे गुलदार घुस गया। जिसको देखने के लिए आसपास के गांव के हजारों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी पिंजरा व जाल लेकर मौके पर पहुंचे और गुलदार को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
शामली के कांधला में थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे एडीजी जॉन मेरठ राजीव सभरवाल ने नगर एवं क्षेत्र से आई जनता की समस्याओं को सुनकर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग को दिशा निर्देश दिए। शामली में शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित रेडीमेड कपड़ों के प्रतिष्ठित शोरूम में रात को चोरों ने करीब 1.25 लाख रुपये की नगदी समेत करीब 20 लाख रुपये का कीमती सामान चोरी कर लिया।
सुबह चोरी की घटना का पता चलने पर आसपास के लोगों और व्यापारियों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। एसपी ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी शनिवार को बिजनौर जनपद का दौरा करेंगे। डीआईजी और मंडलायुक्त ने सीएम योगी के नजीबाबाद दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभास्थल का निरीक्षण कर लाभार्थियों से संवाद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।


































