लखनऊ समाचार उत्तर प्रदेश के लखनऊ मे शनिवार को भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों बारिश होती रही। बारिश की वजह से तापमान नीचे ही बना रहा। कहीं-कहीं दोपहर बाद हल्की धुंधली धूप दिखाई दी। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी की है। कोहरे और गलन से राहत मिलती नहीं दिख रही। हालांकि मौसम विभाग रविवार को बारिश से राहत के आसार जता रहा है। सोमवार से फिर मौसम करवट बदल सकता है और कड़ाके की ठंड परेशान कर सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शनिवार को गोरखपुर में अत्यधिक घना कोहरा होने के कारण दृश्यता शून्य तक पहुंच गई थी। आगरा में 30 मीटर, कुशीनगर में 50 मीटर, बहराइच में 60 व झांसी में 80 मीटर दृश्यता रही। इसके अलावा प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा रहा।
मुजफ्फरनगर और आगरा में सबसे ठंडे दिन रहे। अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चंदौली, देवरिया, फरूखाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, जौनपुर, कुशीनगर, लखीमपुरखीरी, लखनऊ, महाराजगंज, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संतकबीरनगर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी व आसपास के इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। राजधानी में शनिवार को सुबह कई इलाकों में छिटपुट बारिश का दौर जारी रहा। सुबह कोहरा छाया रहा, दिन चढ़ने के साथ दिन भर बादल डेरा डाले रहे। धूप बिल्कुल नदारद रही।
ठंडी हवाएं गलन का अहसास कराती रहीं। रविवार और सोमवार को बारिश तो नहीं रहेगी, लेकिन ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, नौ से फिर बारिश और ठंड बढ़ने के आसार हैं। शनिवार को राजधानी में दिन का तापमान शुक्रवार के 16 डिग्री की तुलना में दो डिग्री से अधिक बढ़कर 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रात के पारे में लगभग स्थिरता बनी हुई है और वो 12..6 डिग्री रहा। पारा बढ़ने के बावजूद हवा और नमी के कारण लोगों ने गलन महसूस की।


































