वाराणसी समाचार उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सांसदों के निलंबन के विरोध में शुक्रवार को विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर आंबेडकर प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस, सपा, अपना दल कमेरावादी, कम्युनिस्ट के नेताओंं ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने कहा कि संसद भवन की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर उठाए गए तो सरकार जवाब देने की बजाय सवाल पूछने वालों को मौन करने में लगी है।
सपा जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार यादव ने कहा कि सदन में लोकतंत्र की हत्या की गई। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि क्या सवाल पूछना और सरकार की नाकामियों का पर्दाफाश करना गुनाह है? सपा महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने कहा कि अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए विपक्ष के ऊपर झूठ, पाखंड, क्षुद्रता, संकीर्णता की हर सीमा पार कर दी। इस दौरान फसाहत हुसैन बाबू, संतोष यादव, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, बहादुर सिंह यादव, प्रो. अनिल उपाध्याय, किशन दीक्षित आदि मौजूद रहे। हुमे उम्मीद हे की आपको मेरी न्यूज़ अच्छी लगी लगेगी


































