कासगंज समाचार उत्तर प्रदेश के कासगंज मे जिले के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नरपत नगला में पशुओं और जमीन के विवाद के चलते दो पक्षों के बीच झगड़ा होने की सूचना पर सिकंदरपुर वैश्य के इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर मौके पर पहुंच गए। इस बीच किसी ने पुलिस की ओर फायर कर दी। इससे गोली के छर्रे लगने से इंस्पेक्टर घायल हो गए। घायल इंस्पेक्टर को तत्काल गंजडुंडवारा के चिकित्सालय लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल से उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि पशुओं को लेकर हुए विवाद की सूचना पर इंस्पेक्टर पुलिस के साथ गए थे। वहीं किसी ने गोली चला दी। गोली के छर्रे लगने से इंस्पेक्टर घायल हुए हैं। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।।पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































