उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में मार्च के दूसरे सप्ताह में ही अप्रैल जैसी गर्मी पड़ने लगी है लोग अभी से धूप और तेज तपिस शुरू हो गयी है मौसम के अचानक बदलाव से फसलों को भी नुकसान है बदलते मौसम से हवाओं की रफ्तार थमते ही मौसम में तेजी से बदलाव आया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उछाल के साथ ही धूप की तपिश बढ़ गई है। सोमवार को प्रदेश के बीस से ज्यादा जिलों में दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। मौसम विभाग के मुताबिक होली तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं।अगले तीन से चार दिनों तक लगातार पारा बढ़ेगा। सप्ताह के आखिर में हवा की रफ्तार में तेजी से तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है।राजधानी लखनऊ में तीन वर्षो बाद इस बार 10 मार्च को पारा 32 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा है।अचानक से पारा चढ़ने से किसानो की चिंता बढ़ती जा रही है

































