वाराणसी समाचार उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से पहली बार हो रही प्री-बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पांच जनवरी से शुरू होंगी। विद्यालय स्तर पर तैयारी कर ली गई है। वहीं, 13 जनवरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षा कराई जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव विनोद राय ने बताया कि सभी डीआईओएस को सूचना भेज दी गई है। परीक्षा प्रधानाचार्य संपन्न करवाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रधानाचार्यों को सूचना भेज चुके हैं।
डीआईओएस अवध कुमार सिंह ने बताया कि पहले इंटरमीडिएट की पांच से 12 जनवरी तक प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। जबकि इसकी मुख्य प्रयोगात्मक परीक्षा दो चरणों में होगी। वाराणसी में दूसरे चरण में दो से 9 फरवरी तक कराई जाएगी। विनोद राय ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 13 से 22 जनवरी के बीच होंगी। कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं भी कराई जाएंगी। बोर्ड के निर्देश के अनुसार हाईस्कूल के आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा भी कराई जाएगी। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों को अपलोड करने के लिए 10 जनवरी से वेबसाइट खोल दी जाएगी।


































