उत्तर प्रदेश के आगरा के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर पांच साल में 19 लोग जान गवां चुके हैं। इस पर भी रेलवे ने स्टेशन की खामियां ठीक नहीं कराईं। सूचना के अधिकार के तहत मौत की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा ऑडिट कराने की मांग की है। बीते 5 नवंबर को नामी सर्जन डॉ. लाखन सिंह गालव की राजा की मंडी स्टेशन पर मौत से सभी हतप्रभ रह गए थे।
इसकी वजह घुमावदार स्टेशन से खाली जगह होना माना गया। वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने पुलिस उपाधीक्षक रेलवे से बीते 5 साल में राजा की मंडी स्टेशन पर रेल हादसों में जान गंवाने वालों की जानकारी मांगी। रेलवे की वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि राजा की मंडी स्टेशन पर हादसों के बाद पूर्व में भी कई बार सर्वे हो चुके हैं। इसमें भौगोलिक परिस्थितियों के कारण संभव नहीं हो पा रहा है। रेल का संचालन यहां से अन्य स्टेशनों पर बढ़ाया है, भविष्य में इसकी और संभावना है। ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ेगी। रेलवे को ट्रेनों का ठहराव बढ़ाना चाहिए। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
































