उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव मे अचलगंज। उन्नाव-लालगंज हाईवे पर पचोड्डा गांव सामने कानपुर की ओर से आ रहे कंटेनर ने वैन में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वैन में बच्चे नहीं था। घटना में वैन चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कंटेनर छोड़कर भाग गया। अचलगंज थाना व कस्बा निवासी वीरेंद्र द्विवेदी (52) स्कूल की वैन चलाते थे। मंगलवार को दोपहर वह बच्चों को छोड़ने के बाद वैन लेकर स्कूल लौट रहे थे। उन्नाव-लालगंज हाईवे पर पचोड्डा गांव के पास कानपुर की ओर से आ रहे कंटेनर ने वैन में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में वीरेंद्र गंभीर घायल हो गया और चालक कंटेनर छोड़कर भाग गया।
आसपास मौजूद लोगों ने वैन में फंसे वीरेंद्र को अचलगंज सीएचसी पहुंचाया गया। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वीरेंद्र की पत्नी शैलजा की वर्ष 2005 में मुंबई में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। एक बेटा आकाश और एक बेटी है। बेटा एआरटीओ कार्यालय में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर है। वीरेंद्र तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।
निर्माणाधीन उन्नाव-लालगंज हाईवे पर यातायात तो शुरू करा दिया गया। जबकि अभी भी कहीं एक ही लेन से दोनों ओर के वाहनों का आवागमन हो रहा है। पचोड्डा के पास कोई कट न होने से दोनों ओर के वाहन भी एक ही एक लेन से गुजरते हैं। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। सोमवार शाम को भी इसी स्थान पर पचोड्डा गांव निवासी रमेश चौधरी (42) की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में वह गंभीर घायल हो गए थे। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे


































