उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव मे सफीपुर। पुरानी रंजिश में दो पक्षों में हुई मारपीट में किशोर सहित चार घायल हो गए। सभी को मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टर की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया। आसीवन थानाक्षेत्र के गांव बारी थाना में किशन का आशा कार्यकर्ता मीना कुमारी के पति राजेश से जमीन का काफी समय से विवाद चल रहा है। गुरुवार को किशन के बेटे नीरज, छोटू और किशन का छोटा भाई तेजपाल मीना कुमारी के घर पर गाली गलौज करने लगे। मीना कुमारी ने इसका विरोध किया तो सभी ने उसका मोबाइल तोड़ दिया। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
एक पक्ष से राजेश राजेश का पुत्र बृजेश (14) और दूसरे पक्ष से तेजपाल, नीरज और छोटू गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद छोटू की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष संदीप मिश्र ने बताया कि तहरीर आई है जांच चल रहा है। सोनिक। दही थानाक्षेत्र के सराय कटियान स्थित एयरटेल टावर की गुरुवार रात 35 बैटरी चोरों ने गेट का कुंडा तोड़कर पार कर दी थी। शुक्रवार सुबह टावर बंद हुआ तो टेक्नीशियन बृजेश मौके पर पहुंचे और 112 पर पुलिस को सूचना दी साथ ही अपने स्टॉप में सूचना दी। पुलिस ने जांच की। थानाध्यक्ष अनुराग सिंह ने बताया मामला जानकारी में आया है जांच की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































