नोएडा समाचार उत्तर प्रदेश के नोएडा मे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर मंगलवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के मौके पर नोएडा पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय’ यात्रा में राहुल गांधी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर दिए गए बयान पलटवार करते कहा, कांग्रेस कुछ भी कहे, पूरा देश जानता है कि वो पिछले 65 वर्षों से गरीबों पर क्या अत्याचार कर रहे थे। पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद से करीब 25 करोड़ लोग गरीबी के दलदल से से बाहर आ सके हैं। केंद्रीय मंत्री आगे बोले कि कौन न्याय कर रहा है और कौन अन्याय कर रहा है, पूरा देश जानता है,
लेकिन अगर कांग्रेस अपनी यात्रा को ‘न्याय यात्रा’ कहना चाहती है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस शामिल होगी या नहीं, यह आस्था का विषय है और हम सभी उसमें शामिल होंगे। वहीं डीपफेक के मुद्दे को लेकर कहा कि नवाचार के अगर लाभ हैं तो चुनौतियां और हानि भी हैं। उन्होंने कहा कि हम इसके लिए नियम और कानून बनाएंगे। इसके लिए एडवाइजरी नोटिफाइड की गई है। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। स्टार्टअप और नवाचार के क्षेत्र में जो बदलाव आया है, उसका समाज में गहरा प्रभाव हुआ है।


































