उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे ने रेल गंगापुल को 42 दिनों तक का बड़ा ब्लॉक किया गया है इससे आम जनता को बड़ी परेशानी उठानी पड़ेगीकानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर ब्रिटिश हुकूमत में बने रेल गंगापुल के अपलाइन की मरम्मत के लिए गुरुवार से 42 दिनों का मेगा ब्लॉक लेकर रोजाना नौ घंटे नये चैनल स्लीपर डालने का काम होगा। बुधवार को इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मालूम हो कि रेल गंगापुल के अप रेल लाइन में बिछी लोहे की चादर में जगह-जगह छेद हो जाने से वह जर्जर अवस्था में पहुंच गई है। रेल लाइन पर बिछे स्टील के स्लीपर भी जंक खा गए हैं।
रेलवे बोर्ड के निर्देश पर गुरुवार 20 मार्च से रोजाना नौ घंटे का ब्लॉक लेकर 42 दिनों तक मरम्मत का काम होगा। लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा ने बताया कि कार्य सुबह आठ बजे से विधिविधान से पूजन के बाद कानपुर छोर से शुरू किया जाएगा। इस दौरान वह स्वंय मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि लगभग 16 सौ एचबीम टाइप के स्लीपर बिछाए जाएंगे। स्लीपर के साथ लगने वाली लोहे की प्लेटें भी बुधवार शाम को गंगाघाट रेलवे स्टेशन पहुंच गई हैं।पुराने जर्जर पल को नया रूप देने की कोशिश कर दुर्घटना रोकने की तयारी हो रही है


































