मुरादाबाद समाचार उतर प्रदेश मुरादाबाद जिला में तीन माह की विवाहिता सात माह की गर्भवती निकली तो पति का माथा ठनक गया। उसने विवाहिता के मायके वालों को सूचना दी मगर उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। परेशान पति ने एडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। एडीएम ने इस मामले की जांच सीओ मंडी धनौरा को सौंपी है।
यह घटना थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले युवक की शादी 2 नवंबर 2023 को नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती के साथ हुई थी। शादी होने के बाद विवाहिता ससुराल पहुंची तो उसने पति से तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर दूरी बना ली। तीन दिन बाद विवाहिता मायके लौट आई।
27 जनवरी को फिर से पति ससुराल से विवाहिता को बुला लाया। मगर इस बार भी विवाहिता ने वही रटा रटाया बहाना बनाया। इस तरह से बहाने के चलते शादी को तीन महीने बीत गए। पत्नी की इस हरकत से परेशान पति विवाहिता को दवाई दिलाने गजरौला के अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सकों ने अल्ट्रासाउंड किया तो उसके सात माह के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। रिपोर्ट देख पति ने समझा कि रिपोर्ट में गड़बड़ी है।
इसलिए उसने जिला अस्पताल में फिर से अल्ट्रासाउंड कराया। वहां भी विवाहिता के सात महीना के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। इस पर उसके होश उड़ गए। उसने इस बारे में परिजनों को बताया और विवाहिता से पूछताछ की। जिस पर विवाहिता ने बताया कि परिजनों उसकी इच्छा के विरुद्ध शादी की है। वह गांव के युवक से प्रेम करती है तथा उसके साथ ही शादी करना चाहती थी।
नाराज पति ने विवाहिता के मायके वालों से उसे ले जाने के लिए कहा मगर उन्होंने बेटी को बुलाने से साफ इनकार कर दिया। सोमवार को पति कलक्ट्रेट आया और उसने एडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसे न्याय न मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा। एडीएम ने इस मामले की जांच सीओ मंडी धनौरा श्वेताभ भास्कर को सौंपी है। पुलिस मामले की जॉच कर रही है


































