मेरठ समाचार उत्तर प्रदेश के मेरठजिला के कंकरखेड़ा में गुरुवार रात महिला कमलेश गुप्ता(58) की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया। पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही महिला को गला दबाकर मौत के घाट उतारा था। महिला की हत्या के बाद शव उन्ही के बेडरूम में पड़ा हुआ मिला था। परिजनों ने पुलिस को लूटपाट की भी जानकारी दी थी। बुजुर्ग महिला ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी। पुलिस ने मृतक महिला के दामाद की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस के अनुसार महिला की मौत का राज डायरी के गायब पन्नों में हो सकता है, वहीं महिला के मोबाइल से सभी नंबर डिलीट किए गए थे। इसे लेकर पुलिस जांच में जुटी थी। शनिवार दोपहर बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के लाल मोहम्मदपुर गांव में दो दिन पूर्व कमलेश गुप्ता पत्नी अरविंद गुप्ता की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सोने के दो कंगन, एक चेन व एक जोड़ी कुंडल लूट लिए थे। वहीं आरोपी ने सेफ में रखे रुपये भी लूट लिए थे। मृतक के दामाद मयंक गुप्ता ने थाने पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। मयंक ने पुलिस को बताया था कि उसकी सास ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी। घटना के समय हिसाब किताब की डायरी के पन्ने फटे हुए थे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की थी। वहीं महिला के मोबाइल की सारी कॉल डिटेल भी डिलीट थी, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किए थे। मृतक महिला के मोबाइल की सीडीआर के आधार पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले इरशाद नाम के युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जॉच कर रही है
Where is Meerut


































