उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले मे संगम पर महाकुंभ मे स्नान के लिए लोगो की भीड़ जुड़ना शुरू हो गयी है आने वाली 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का बड़ा पर्व है आस्था से जुड़े लोग अमृत स्नान के लिए उमड़ रहे है ओर अभी 26 जनवरी की छुट्टी के कारण भी लोगो की संख्या बढ़ रही है इसी को देखते हुए
यातायात प्रभारी अमित ने बताया कि शनिवार व रविवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है महाकुंभ में शुक्रवार से बाहरी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
कानपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्सलेन होते हुए बेली कछार और बेला कछार एक या दो में पार्क कर सकेंगे। ओर ई रिक्शा व आटो जा सकंगे
			





















		    











