कानपुर समाचार उत्तर प्रदेश के कानपुर मे सोमवार की शाम से मौसम में बदलाव दिखने लगा। हल्के बादलों के बीच तेज हवाएं चलने से ठंडक धीरे-धीरे बढ़नी शुरू हो गई। सीएसए के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार मंगलवार को दोपहर बाद से बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। सुबह बादलों के होने से धूप का असर भी कम रहने की उम्मीद है। इस बीच शहर के कुछ हिस्सों में सुबह भी बूंदाबांदी हो सकती है। शाम के समय तेज हवा के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ओले भी पड़ सकते हैं। इस बीच सोमवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री लुढ़ककर 27.6 व न्यूनतम चार डिग्री बढ़कर 12.2 डिग्री रिकार्ड किया गया।
डॉ. पांडेय ने बताया कि तटीय कर्नाटक से दक्षिण गुजरात तक चलने वाली ट्रफ रेखा अब तटीय कर्नाटक से उत्तरी मध्य महाराष्ट्र तक बनी हुई है। इसके अलावा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर असम और आसपास के इलाकों पर भी बना हुआ है। मंगलवार को दोपहर बाद से बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। सुबह बादलों के होने से धूप का असर भी कम रहने की उम्मीद है।


































