उत्तर प्रदेश के कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा में अब चोरों ने हुंडई के शोरूम को निशाना बनाकर 9.20 लाख की नकदी पार कर दी। सीसीटीवी कैमरों की जांच में पुलिस को सिक्योरिटी गार्ड शोरूम के बाहर गश्त करते और नकाबपोश चोर अंदर घुसते नजर आ रहे हैं। इससे पहले जून में रूमा के ही टोयोटा शोरूम से प्रतापगढ़ के गिरोह ने 59 लाख रुपये चुराए थे। पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है। रूमा में हुंडई का कार शोरूम है। इसके जनरल मैनेजर विजय तलरेजा मंगलवार सुबह शोरूम पहुंचे तो अलमारी और दराज लॉक तोड़कर नकदी चोरी होने का पता चला। जीएम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की। जीएम ने बताया कि शोरूम के एक हिस्से में बने केबिन में नकदी रखी जाती है। चोर कैश रूम के गेट का लॉक तोड़कर अंदर घुसे और कैश चुरा ले गए। पुलिस ने जब फुटेज चेक किए तो सिक्योरिटी गार्ड रात को शोरूम के बाहर टहलता नजर आया। वहीं, दूसरी तरफ दो चोर गार्ड से बचकर शोरूम की दीवार से सटे नीम के पेड़ पर चढ़कर शोरूम में घुस गए। इसके बाद पेंचकस और हथौड़ी से लॉक तोड़कर नकदी पार की। महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि जिस केबिन में चोर घुसे थे, उसमें कांच लगा था और गार्ड बाहर गश्त पर था। इसके बाद भी उसे चोरी का पता नहीं चला। चोरी की रिपोर्ट दर्जकर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से फिंगरप्रिंट जुटाए हैं। वहीं, मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वॉड ने भी पड़ताल की। कुत्ता केबिन से निकलकर पहले पेड़ तक गया और फिर टीम उसे दीवार के दूसरी तरफ ले गई। यहां से कुत्ता करीब 500 मीटर दूर तक गया और लौटकर केबिन तक आया। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि चोर किसी चार पहिये वाहन से आए होंगे। इस शोरूम से महज 20 कदम की दूरी पर ही टोयोटा के शोरूम में पांच जून को चोरों ने 59 लाख रुपये चुराए थे। इससे पहले इन्हीं चोरों ने पनकी के कीया के वर्कशॉप से 10 लाख चुराए थे। पुलिस ने चोरी के 28 लाख रुपये बरामद कर प्रतापगढ़ के अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों रंजीत प्रजापति और श्यामू उर्फ राजेश मौर्या को शनिवार को जेल भेजा था। पूछताछ में चोरों ने बताया था कि वह पहले हुंडई के शोरूम को ही निशाना बनाने वाले थे, लेकिन गार्ड के मुस्तैद होने के कारण उसे छोड़ दिया था। इसके चलते पुलिस हुंडई के शोरूम में हुई चोरी का भी कनेक्शन इसी अंतरराज्यीय गिरोह से जोड़कर देख रही है। थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि चोरी का तरीका बिल्कुल वैसा ही है, जैसा पहले के शोरूम में हुई चोरी में था। इसके चलते प्रतापगढ़ के गिरोह का हाथ होने से इन्कार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि जेल भेजे गए दोनों चोरों से जेल जाकर भी पूछताछ की जाएगी। वहीं, उनके गिरोह के अन्य सदस्यों का भी इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले छानबीन कर रही हे


































