उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर मे ओर बड़े बदलाव होने जा रहे है न्यू कानपुर सिटी योजना को लेकर जो तैयारी हो रही है उससे महानगर को एक नयी दिशा मिलेगी न्यू कानपुर सिटी योजना के चरणबद्ध विकास के लिए सलाहकार (कंसल्टेंट) की नियुक्ति कर दी गई है। लखनऊ की कंसलटेंट कंपनी अरीनम को योजना के पहले चरण का विस्तृत खाका मार्च तक तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
केडीए जमीन खरीदने में ज्यादा खर्च देखते हुए इस योजना में टुकड़ों में विकास का खाका खींच रहा है।केडीए बोर्ड की स्वीकृति के बाद सिंहपुर कछार, हिंदूपुर, गंगपुर चकबदा, संभरपुर गांव की 153.31 हेक्टेयर जमीन पर यह योजना विकसित करने का फैसला हुआ है। इसमें से 91.5 हेक्टेयर जमीन केडीए को खरीदनी है। शेष जमीन उसी की है।
पहले चरण में केडीए उपलब्ध जमीन पर योजना लाने की तैयारी कर रहा है। न्यू कानपुर सिटी योजना को चरणबद्ध तरीके से विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उद्देश्य है कि जल्द योजना को विकसित कर प्लाट बेचे जाएं। इससे होने वाली आय से शेष जमीन खरीदने के साथ ही अन्य चरण विकसित किए जाएं। जिससे पूरे महानगर की दशा ओर दिशा दोनों का सुधार होगा इस प्रोजेक्ट पर बहुत दिनों से कार्यवाही चल रही थी विवादो मे फंसा था प्रोजेक्ट अब जाकर मंजूरी मिली है
			





















		    











