उत्तर प्रदेश के कानपुर में बाइक सवार दो युवको की उपचार के दौरान मौत हो गयी बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक पर गंगा घाट रोड पर गंगा बैराज चौकी के पास धान से भरे ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गयी गंगा घाट के ग्राम बनी निवासी सुमित (24) पुत्र सोहनलाल अपनी बाइक से गंगा बैराज होकर कानपुर के लिए जा रहे थे। इनके साथ में आशीष वर्मा (24) पुत्र जमुना प्रसाद निवासी जेठ वटी कुर्सियां थाना दरियाबाद जिला बाराबंकी हालपता कानपुर साथ में बैठे थे।
पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार देर रात करीब पौने दो बजे की है।बाइक सवार जैसे ही गंगा बैराज के ट्रांस गंगा सिटी के गेट नंबर दो के पास पहुंचे थे। तभी आगे चल रहे ट्रक में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर घुस गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल 108 एंबुलेंस से भेजा।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी पुलिस ने परिवार वालो को दी यह खबर सुनते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया पुलिस के अनुसार दोनों एक ही जगह अंग्रेजी शराब की दुकान में काम करते थे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
			





















		    











