Kanpur News: उत्त्तर प्रदेश के कानपूर जिले के होटल कर्मी की पत्नी को बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी उत्तर प्रदेश में आये दिन हत्या हो रही है लोगो में खोप है एसी ही घटना कानपूर जिला रेल बाजार थाना क्षेत्र के हैरिसगंज में होटल कर्मी की पत्नी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने चाकू से एक के बाद एक कई वार कर महिला को लहूलुहान कर दिया। कानपुर के रेलबाजार थाना क्षेत्र में होटलकर्मी की पत्नी को घर में अकेला पाकर पड़ोसी युवक ने चाकू व पत्थर से कूच कूचकर लहूलुहान कर दिया। जानलेवा हमले से बचने के लिए पीड़िता ग्राउंड फ्लोर से पहले फिर छत तक भागी, लेकिन वह हमला करता रहा। आखिर में छत पर पहुंचने के बाद वह अपनी जान बचा सकी।
मदद के लिए पड़ोसियों को पुकारा जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। होटल में काम करने वाले सोमनाथ सिंह पत्नी सीमा सिंह के साथ हैरिसगंज स्थित घर में रहते हैं। उनका बेटा दर्शित नोएडा में एक कंपनी में काम करता है।
सीमा का बड़ा भाई संजय वर्मा अमर उजाला जम्मू में कार्यरत है। आगरा में ब्याही सीमा की बहन नीतू सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे मोहल्ले में रहने वाले ऋषभ नाम का युवक क़ुछ सामान लेने के लिए घर में दाखिल हुआ। वह सामान देने के लिए जैसे ही पलटी, युवक ने पहले ईंट से हमला कर सिर फोड़ दिया।
चाकू से चेहरे पर एक के बाद एक कई वार
बचने के लिए वह पहली मंजिल की ओर भागी, तो दौड़ाकर साथ लेकर आए चाकू से सीमा के चेहरे पर एक के बाद एक कई वार कर उन्हें घायल कर दिया। वह फिर छत की ओर भागी, तो हमलावर ने तीसरी बार हमले का प्रयास किया लेकिन वह छत पर पहुंच गई और दरवाजा बंद कर शोर मचाने लगी। इसके बाद ऋषभ मौके से भाग निकला। रेल बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि हमलावर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।


































