झांसी समाचार ।उत्तर प्रदेश के झांसी जिला के नवाबाद थाना क्षेत्र में स्थित एक कोचिंग में छात्र के साथ मारपीट करने के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक पर छात्र के साथ लात-घूंसों से मारपीट करने का आरोप है।
वैद्यराज मोहल्ला निवासी अलंकार जैन का 15 वर्षीय बेटा आदि कक्षा नौ का छात्र है। वह पिछले एक साल से झोकनबाग में दवा मार्केट के पास स्थित अमन ब्राउन कोचिंग में पढ़ रहा था। पिता ने आरोप लगाया कि मंगलवार को कोचिंग में शिक्षक अभिषेक पाॅल को अचानक गुस्सा आ गया। आरोप है कि शिक्षक ने छात्र आदि के साथ मारपीट की। इसके बाद शिक्षक ने छात्र को अपमानित करते हुए लात मारकर कोचिंग से भगा दिया। घटना का कोचिंग में मौजूद एक छात्र ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था।
नवाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर आरोपी शिक्षक अभिषेक पॉल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की पड़ताल की जा रही है। प;पुलिस मामले की जॉच कर रही है


































