उत्तर प्रदेश के हाथरस नगर के मोहल्ला बारहसैनी में बुधवार की रात बच्चों के विवाद को लेकर हुई कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया। थोड़ी ही देर में एक पक्ष के लोग छत पर चढ़ गए और पथराव करने लगे। मोहल्ले में भगदड़ मच गई। बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबक गए। पथराव में एक महिला समेत तीन घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।मोहल्ला निवासी कुसुमलता पत्नी विष्णु वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि वह रात्रि साढ़े नौ बजे अपने घर में खाना बना रही थीं। उसी समय अजय शर्मा पुत्र नंदनलाल शर्मा, पंकज शर्मा पुत्र अजय शर्मा, निशा पत्नी अजय शर्मा इकट्ठे होकर घर में घुस आए और गालियां देने लगे। विरोध करने पर बुरी पीटा और जान से मारने की धमकी देकर अपनी छतों पर चढ़ गए। पथराव करने लगे। पत्थर लगने से उनके पति विष्णु वर्मा के सिर और शरीर, जेठ संजय वर्मा, पुत्री भावना को भी गंभीर चोटें आई हैं।तीनों को सीएचसी से रेफर कर दिया है। इधर, दूसरे पक्ष की निशा शर्मा पत्नी अजय शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है रात्रि साढ़े नौ बजे उनके पुत्र पंकज को मोहल्ला निवासी विष्णु वर्मा, संजय वर्मा पुत्रगण रामदत्त वर्मा, तथा भावना वर्मा उसके पुत्र संजय वर्मा ब़ुरी तरह मारपीट रहे थे। वह पुत्र को बचाने गईं तो उसे भी पीटा। पति अजय बचाने गए तो उनकी भी पिटाई कर दी। पति की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































