उत्तर प्रदेश के हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र के टिकरा गांव में सोमवार को नशे में धुत महावत ने हाथी पर अंकुश से आड़े-तिरछे कई वार किए, जिससे हाथी गुस्सा गया और राहगीर को दो बार पटका और फिर उसके सीने पर पैर रखकर कुचल दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक के भाई ने महावत के खिलाफ तहरीर दी कोतवाली देहात क्षेत्र के बालाजी धाम में एक हाथी है। सोमवार को हाथी पर महावत सवार होकर चारे के लिए उसे पड़ोस के टिकरा गांव ले जा रहा था। गांव निवासी हरिहर (38) पुत्र रामपाल घर से खाना खाने के बाद वहीं तिराहे पर एक दुकान से सामान लेने जा रहा था। बताया जाता है कि महावत नशे में धुत था और उसने हाथी पर अंकुश से कई वार कर दिए। इससे हाथी गुस्सा गया। हाथी ने सामने से आ रहे राहगीर हरिहर को उठाकर पटक दिया, फिर सीने पर पैर रखकर कुचल दिया। इससे हरिहर की दर्दनाक मौत हो गई। इस बीच महावत वहां से हाथी को लेकर निकल गया। कोतवाल राजवीर सिंह का कहना है कि रोहित की तहरीर पर महावत पातीराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। महावत की तलाश जारी है। सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंच कर जांच की। हरिहर के भाई रोहित वर्मा का कहना था कि महावत नशे में था। उसने ही हाथी के सिर पर अंकुश से कई वार कर दिए। इससे हाथी गुस्सा गया और उनके भाई की जान ले ली। रोहित ने महावत के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































