उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कानपुर-सागर नेशनल हाईवे-34 पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार एक महिला की मौत हो गई। वहीं, चालक समेत तीन अन्य चोटहिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत ट्रक को कब्जे में ले लिया है। शनिवार को सुमेरपुर की ओर से सवारी भरकर एक रिक्शा चला आ रहा था। बेतवा पुल के पास पहुंचते ही, कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें ई-रिक्शा चालक समेत चार लोग घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चंदौखी निवासी धनेशवरी (54) पत्नी रामनरेश सचान को मृत घोषित कर दिया। वहीं, तीन अन्य को मामूली चोट होने पर प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































