Gorakhpur News – भगवान श्री कृष्ण ने भगवद गीता में स्वयं कहा है की अनन्याश्चिन्तयन्तो मां ये जना: पर्युपासते | तेषां नित्याभियुक्तानां योगक्षेमं वहाम्यहम् || अर्थात भगवान की शरण में हो तो आपका जीविकोपार्जन का सब व्यवस्था भगवान करेंगे बस आपको हाथ पर हाथ रखे नहीं बैठना है, इसी बात को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर (One of the Major Cities of Uttar Pradesh) में 1150 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित किए।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं कि देश की आधी आबादी (महिलाओं) को सशक्त किए बिना हम भारत को ‘सशक्त’ और ‘समर्थ’ नहीं बना सकते। इसके लिए हमें उन्हें एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना होगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को स्वावलंबन का उपहार दिया। उन्होंने शनिवार को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज सिविल लाइंस के परिसर में सुबह आयोजित समारोह में 1150 महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन का वितरण किया।
बता दें कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद मूल्यपरक शिक्षा के साथ ही समाज सेवा और स्वावलंबन के विभिन्न प्रकल्पों का भी सशक्त माध्यम है। परिषद की तरफ से महिलाओं के लिए 3 जनवरी से सात दिवसीय सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला का औपचारिक समापन 9 जनवरी को महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एमपीपीजी कॉलेज) जंगल धूसड़ में हुआ।


































