इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा में चकरनगर (इटावा)। थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित एक हार्डवेयर की दुकान से तीन माह पहले बाइक सवारों ने सोने के जेवरों से भरा बैग पार कर दिया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार है। उसके कब्जे से चार सोने के हार, 20 हजार रुपये नकद व एक तमंचा बरामद किया गया। थाना चकरनगर के गांव राजपुर निवासी सूर्यभान चौहान 14 सितंबर को गोल्ड लोन लेने के मकसद से भारतीय स्टेट बैंक की शाखा चकरनगर में जेवर लेकर पहुंचे थे। शाखा प्रबंधक ने एक कर्मचारी को जेवर की नाप-तौल के लिए लखना भेज दिया था।
लखना से नाप-तौल कराकर लौट रहे कर्मचारी ने चकरनगर कस्बा स्थित एक हार्ड वेयर दुकान पर रुककर कुछ सामान खरीदने लगा। इतने में ही लखना से पीछा करते आ रहे बाइक सवार टप्पेबाज जेवर से भरा बैग बाइक से उठाकर फरार हो गए थे। पुलिस ने शुक्रवार शाम करीब साढ़े आठ बजे इस मामले में डिभौली मोड़ से बड़े उर्फ रोशन लाला उर्फ धीरेंद्र निवासी सराय गढ़ेवा थाना रूरा जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, चार सोने के हार, 20 हजार दो सौ रुपये नकद बरामद किये। थाना प्रभारी संतोष कुशवाहा ने बताया कि टप्पेबाजी की घटना में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































