इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे भरथना। सेवानिवृत्त फौजी की कार का शीशा तोड़कर बैग चोरी करने वाले गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस व चोरी का सामान बरामद हुआ। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि 30 सितंबर को जिला औरैया के थाना बिधूना के कुदरकोट सब्जी मंडी निवासी सेवानिवृत फौजी मान सिंह ने भरथना कस्बा के आजाद रोड किनारे स्थित खड़ी कार का शीशा तोड़कर सामान चोरी होने की सूचना दी थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी की तलाश कर रही थी।
मंगलवार रात वाहन चेकिंग के दौरान तुरैया गांव जाने वाली सड़क पर सुरेंद्र सिंह निवासी तुरैया भरथना को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दो माह पहले कस्बा क्षेत्र के एक मिठाई की दुकान के सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर चोरी करने की बात कबूल की। उसके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस समेत चोरी किया गया
एक बैग, लाइसेंस पुस्तिका, बैंक पास बुक, रसोई गैस पुस्तिका, एटीएम कार्ड, सेवा पुस्तिका, आई डी कार्ड आदि समेत आठ हजार दो सौ रुपए बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना भरथना के अलावा वैदपुरा, ऊसराहार व बसरेहर थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। थाना ऊसराहार में गैंगस्टर की धारा के तहत भी मामला दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
































