इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे हत्या के मामले में आरोपियों ने बीएससी छात्रा की आपत्तिजनक (डीप फेक तकनीक) फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दुष्कर्म की धमकी दी है। दोनों आरोपी छात्रा के भाई की हत्या के मामले में जमानत पर बाहर हैं। आरोपी छात्रा के परिजनों पर मुकदमे में राजीनामा का दबाव बना रहे हैं। घटना से डरी-सहमी छात्रा ने कॉलेज और कोचिंग जाना बंद कर दिया है। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तलाश में जुट गई है। जसवंतनगर क्षेत्र के एक गांव निवासी बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के ही धनीराम और अजय ने 2020 में उसके भाई की हत्या कर दी थी। उक्त मामले में दोनों आरोपी अभी जमानत पर बाहर हैं।
जिसकी रंजिश पूरे परिवार से मानते हैं इसी रंजिश में आरोपियों ने प्रमोद कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर छात्रा व हत्यारोपी धनीराम की फोटो (डीप फेक) एक साथ लगाकर उस पर माई लव लिख कर वायरल कर दी। इससे आहत छात्रा व उसके परिवार वालों को लोगों के सामने बदनामी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रा ने बताया कि कॉलेज जाने के दौरान अक्सर आरोपी अश्लील इशारे करते हुए धमकी देते हैं कि वह अपने घरवालों से कहकर भाई की हत्या के मुकदमे में राजीनामा कर लें, नहीं तो कार में ले जाकर दुष्कर्म कर हत्या कर देंगे।
पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर हत्यारोपी अजय व धनीराम के खिलाफ छेड़खानी, जान से मारने की धमकी व आईटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके उनकी तलाश में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































